Karva Chauth : इस बार 5 साल बाद बन रहा है करवा चौथ पर यह शुभ संयोग, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी के दिन महिलाएं पति की दीर्घायु और खुशहाल जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, इस दिन को करवा चौथ कहते हैं। इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 24 नवंबर दिन रविवार को है।
 

कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी के दिन महिलाएं पति की दीर्घायु और खुशहाल जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, इस दिन को करवा चौथ कहते हैं। इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 24 नवंबर दिन रविवार को है।
 

करवा चौथ पर इस बार 5 साल बाद यह शुभ संयोग बन रहा है कि करवा चौथ के व्रत की पूजा रोहिणी नक्षत्र में की जाएगी। रोहिणी नक्षत्र सुहाग संबंधी पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना गया है। रविवार को व्रत होने से भी सूर्यदेव का शुभ प्रभाव भी इस व्रत पर रहेगा।


करवा चौथ व्रत का महत्‍व
 

करवा चौथ व्रत करने से न सिर्फ पति की आयु लंबी होती है बल्कि इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन की सारी परेशानियां भी दूर होती हैं और सौभाग्‍य की प्राप्ति होती है। सुहाग के व्रत को करने से सौभाग्‍य की प्राप्ति होती है और परिवार संकट से दूर रहता है। इस दिन माता पार्वती, शिवजी और कार्तिकेय का पूजन करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।


ऐसे करें करवा चौथ के व्रत की पूजा
 

करवा चौथ के दिन सुबह उठकर सरगी का सेवन किया जाता है और उसके बाद स्‍नान करके घर के सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर व्रत का आरंभ किया जाता है। करवा चौथ का व्रत पूरे दिन निर्जला किया जाता है और उसके बाद शाम के समय तुलसी के समक्ष बैठकर करवा चौथ के व्रत की विधि विधान से पूजा की जाती है। चांद निकलने से पहले थाली में धूप-दीप, रोली, अक्षत, पुष्‍प और मिठाई रख लें। करवे में अर्घ्‍य देने के लिए जल भर लें और फिर चांद निकलने के बाद अर्घ्‍य देकर छलनी से पति का चेहरा देखकर व्रत खोल लें, पूरा कर लें...
 

करवा चौथ की तिथि और मुहूर्त
 

शाम 6:55 से शाम 8:51 बजे तक करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त है। इस बार अत्यंत शुभ रोहिणी नक्षत्र में चांद निकलेगा और पूजन होगा। कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि इस साल 24 अक्टूबर 2021, रविवार सुबह 3 बजकर 1 मिनट पर शुरू होगी जो अगले दिन 25 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 43 मिनट तक रहेगी। 
 

इस दिन चांद निकलने का समय 8 बजकर 11 मिनट पर है। कहीं कहीं यह 8 बजकर 07 मिनट है। पूजन के लिए शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर 2021 को शाम 05:43 से लेकर 06:59 तक रहेगा।