सोमवार के दिन करे ये उपाय, भगवान शिव होंगे प्रसन्न, होगी मनोवांछित फल की प्राप्ति
हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए ज्यादातर महिलाएं और कन्याएं सोमवार का व्रत रखती हैं और अपनी हर मनोकामना को पूरा करने का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। हिन्दू धर्म में भगवान शिव के भक्तों की संख्या बहुत ज्यादा है। मान्यताओं के अनुसार, सिर्फ सच्ची श्रद्धा ही भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जरूरी होती है। घर में सुख शांति की हो या अच्छे वर की इन सभी इच्छाओं को भगवान भोलेनाथ पूरा करते हैं।
मान्यता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन कुछ उपाय करने चाहिए। आइए जानते हैं कुछ आसान उपाय जिन्हें करने से भगवान शिव आप पर प्रसन्न हो उठेंगें, और आपकी सारी मनोकामना पूरी कर देंगें।
कुछ आसान उपाय जिन्हें सोमवार के दिन करना लाभकारी होगा। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए स्नानादि करके सफेद, हरे, पीले, लाल या आसमानी रंग के वस्त्र धारण करके पूजा करें। पूजा में भगवान भोलेनाथ को अक्षत यानि चावल अर्पित करें। ध्यान रहे चावल खंडित यानि टूटा ना हो। सोमवार के दिन दही, सफेद वस्त्र, दूध और शकर का दान करना श्रेष्ठ माना जाता है. इन चीजों का दान करने से भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं।