पियरी स्थित काल भैरव मंदिर पर किया गया बाबा का वार्षिक श्रृंगार, अर्धनारीश्वर स्वरुप को लगा 108 किलो आम का भोग
वाराणसी। काशी के कोतवाल काल भैरव के बड़ी पियरी चौखंडीवीर स्थित मंदिर पर मंगलवार को वार्षिक श्रृंगार का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाबा भैरव नाथ को अर्धनारीश्वर रूप दिया गया है। पूरे परिसर को फूलों से सजाया गया है और बाबा को 108 किलो आम का भोग लगाया गया है। इस मौके पर श्रद्धालु कोविड गाइडलाइन के अनुपालन में बाबा के दर्शन कर निहाल हो रहे हैं।
चौखंडी वीर स्थित बाबा काल भैरव मंदिर के पुजारी शुभम मिश्रा ने ब्रह्म मुहूर्त में बाबा का पूजन-अर्चन किया। इसके बाद बाबा को 108 किलो आम का भोग लगाया गया। मंगला आरती के पहले बाबा का ब्रह्म मुहूर्त में विधि-विधान से श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के बाद मंगला आरती की गयी जिसके बाद आम भक्तों के दर्शन-पूजन के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया।
मंदिर के पुजारी शुभम मिश्रा ने बताया कि मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क अनिवार्य किया गया है साथ ही एक बार में 5 ही श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन के अनुमति दी जा रही है। सभी को मंदिर में किसी भी विग्रह को छूने की मनाही है।