भैरव अष्टमी पर बाबा भूत भैरव का हुआ वार्षिक शृंगार, श्रद्धालुओं में बंटा खीर का प्रसाद
संवाददाता : मिलाप तिवारी
वाराणसी। काशी के अष्ट भैरव मंदिरों में भैरव अष्टमी के अवसर पर वार्षिक शृंगार का आयोजन किया गया। इस दौरान नखास स्थित भूत भैरव मंदिर में भी क्षेत्रीय निवासियों और मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने बाबा का साज शृंगार किया और श्रद्धालुओं में खीर का प्रसाद वितरित किया।
हर साल की तरह इस साल भी बाबा भूत भैरव का शृंगार पूरे चमक-दमक के साथ किया गया। मंदिर प्रबंधन और स्थानीय लोगों की सहायता से हर वर्ष ये आयोजन भैरव अष्टमी के दिन किया जाता है। इस दौरान अरुण कसेरा, चुन्नू गुप्ता, अजय यादव, बिनोद कुमार, हरषु, कौशल यादव आदि लोग व्यवस्था में जुटे रहे।
बता दें कि काशी में कुल आठ भैरव हैं। इनमें सर्वोपरि बाबा काल भैरव हैं, जिन्हें काशी का कोतवाल कहा जाता है। इसके अलावा अन्य सात भैरव भी अपने अपने क्षेत्र में पूज्य हैं। काशी के आठ भैरव में विश्वेश्वरगंज स्थित बाबा कालभैरव, नीचीबाग स्थित बाबा आस भैरव, कमच्छा स्थित बाबा बटुक भैरव, कमच्छा स्थित बाबा आदि भैरव, नखास स्थित बाबा भूत भैरव, कज्जाकपुरा स्थित बाबा लाट भैरव, मीरघाट स्थित बाबा संहार भैरव और मालवीय मार्केट स्थित बाबा क्षत्रपाल भैरव या दंडपाणि भैरव के मंदिर हैं।