आखिर मंगलवार को ही क्यों की जाती है बजरंगबली की पूजा, जानिए मान्यता और पूजा के लाभ
मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था, वैसे भी बजरंगबली को मंगल ग्रह का नियंत्रक माना जाता है, इसलिए कहा जाता है कि इस दिन हनुमान की उपासना करने से साहस ,आत्मविश्वास और शक्ति की प्राप्ति होती है। प्रभु हनुमान को संकट मोचक भी कहते है, उनकी पूजा करने के बाद हर संकट का अंत हो जाता है। अगर 11 मंगलवार का उपवास रखा जाए और हनुमान जी का दर्शन किया जाए तो सभी प्रकार के कर्जों से राहत मिलती है।
हनुमान वानर के मुख वाले अत्यंत बलिष्ठ पुरुष हैं...
भगवान राम के प्रिय और रूद्र अवतार हनुमान के पराक्रम का लोहा तो स्वंय सृष्टि के रचयिता भी मानते हैं । रामायण के अनुसार, हनुमान वानर के मुख वाले अत्यंत बलिष्ठ पुरुष हैं। इनका शरीर अत्यंत मांसल एवं बलशाली है, कहा भी गया है कि संकट कटे मिटे सब पीरा , जो सुमिरै हनुमत बलबीरा, अगर आप निरंतर किसी परेशानी से गुजर रहे हैं, तो आज से ही निम्नलिखित मंत्रों का जाप शुरू कर दीजिए, यकीन मानिए आपके सारे कष्टों का अंत शीघ्र ही हो जाएगा।
जरूर करें इन मंत्रों का जाप
भय नाश करने के लिए हनुमान मंत्र : हं हनुमंते नम:
प्रेत भूत बाधा दूर करने के लिए:
हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:।
अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।
कर्ज मुक्ति के मंत्र:
ऊँ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा|
रोगों पर विजय पाने के लिए:
ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग
हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा
बल-ज्ञान-बुद्धि पाने के लिए 'महाबीर बिक्रम बजरंगी।
कुमति निवार सुमति के संगी।।'
मंगलवार की पूजा में इन चीजों का रखें ध्यान
- अगर मंगलवार को उपवास रखते हैं तो इस दिन नमक न खाएं।
- अगर इस दिन मीठी वस्तु का दान करते हैं तो इस दिन मीठी चीजों से परहेज करें।
- प्रयास करें कि इस दिन घर में मांस मदिरा का सेवन बिलकुल न हो।
- मंगलवार के दिन हवन करना अनुकूल नहीं माना जाता, इसलिए इस दिन हवन न करें।