यूक्रेन : 689 लोगों में दिखा एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगाने का दुष्प्रभाव
Mar 31, 2021, 19:09 IST
कीव। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय को टीकाकरण अभियान के पहले महीने के दौरान एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगाए जाने के बाद दुष्प्रभावों की 689 रिपोर्ट मिली हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के राज्य विशेषज्ञ केंद्र ने सोशल मीडिया पर कहा, 24 फरवरी से 28 मार्च तक कोरोनोवायरस के खिलाफ लगभग 2,00,000 लोगों का टीकाकरण किया गया और इनमें से 689 लोगों में वैक्सीन के दुष्प्रभाव की सूचना मिली।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, यूक्रेन में कोरोना के मामले पिछले एक महीने में बढ़ रहे हैं, जिस कारण राजधानी और अन्य क्षेत्रों में तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन किया गया है।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, यूक्रेन में मंगलवार तक कोविड-19 के कुल 16,62,942 मामले और 32,418 मौतें दर्ज की गई हैं।
--आईएएनएस