चीन में स्थानीय रूप से संचारित नए मामलों की संख्या शून्य
चीन में बुधवार को स्थानीय रूप से संचारित कोविड-19 के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। गुरुवार को नेशनल हेल्थ कमीशन ने इसकी जानकारी दी है।
Feb 11, 2021, 12:53 IST
बीजिंग, 11 फरवरी (आईएएनएस)। चीन में बुधवार को स्थानीय रूप से संचारित कोविड-19 के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। गुरुवार को नेशनल हेल्थ कमीशन ने इसकी जानकारी दी है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कमीशन के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया, इसी दिन चीन में बाहर से आए दो नए पुष्ट और एक संदिग्ध मामले की पहचान हुई है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस दौरान महामारी से किसी के भी मरने की सूचना नहीं मिली है।
--आईएएनएस
एएसएन