लाओस में 40,700 से अधिक लगी कोरोना वैक्सीन की डोज
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, टीकाकरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स, मेडिकल वर्कर्स, इमिग्रेशन अधिकारियों और सीमा चौकियों पर काम करने वालों को प्राथमिकता दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ कम्युनिकेबल डिजीज कंट्रोल के हवाले से रिपोर्ट में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए लटसामी वोंगखमासो ने कहा, कोविड -19 के खिलाफ लोगों का टीकाकरण करना स्वास्थ्य क्षेत्र की प्राथमिकता है।
टीकाकरण में 13,000 से अधिक चिकित्साकर्मी, रिस्क ग्रुप्स के 22,700 से अधिक सदस्य, 600 से अधिक विदेश यात्रा करने वाले लोग, 60 से अधिक आयु वर्ग के 200 से अधिक लोग, 31 जन्मजात बीमारी वाले लोग और 4,000 अन्य फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं।
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था, टीकाकरण का दूसरा दौर मार्च के मध्य से अप्रैल की शुरूआत तक होगा।
कोविड -19 रोकथाम और देश के नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यबल समिति के अनुसार, यह अनुमान है लाओस की आबादी का लगभग 20 प्रतिशत या लगभग 1.6 मिलियन लोगों का 2021 में टीकाकरण किया जाएगा। 2022 तक टीकाकरण कवरेज 50 प्रतिशत और 2023 में 70 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है।
शुक्रवार तक लाओस ने 49 कोविड-19 संक्रमित मामलों की सूचना दी है। देश मे पिछले साल 24 मार्च को अपने पहले दो कोविड -19 मामलों का पता लगा था।
--आईएएनएस