कोविड व टीकों को लेकर गलत सूचनाओं को हटाने का फेसबुक का ऐलान
कोविड-19 और वैक्सीन संबंधी जिन दावों को हटाया जाएगा, उसकी विस्तारित सूची में ये बातें शामिल रहेंगी जैसे कि कोविड इंसानों द्वारा निर्मित है, वैक्सीन महामारी से सुरक्षा दिलाने में कारगर नहीं है, वैक्सीन लेने से बेहतर तो बीमार हो जाना ही अच्छा है, वैक्सीन हानिकारक है, जहरीला है, इससे ऑटिज्म के होने की आशंका है इत्यादि।
सोमवार देर रात को जारी अपने एक बयान में फेसबुक ने कहा कि डब्ल्यूएचओ सहित प्रमुख स्वास्थ्य संगठनों के साथ विचार-विमर्श कर यह फैसला लिया गया है।
अमेरिका में इस हफ्ते से शुरू करते हुए फेसबुक द्वारा कोविड-19 सूचना केंद्र से लेकर स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालयों की वेबसाइट के लिंक को अपने मंच पर साझा किया जाएगा ताकि यह समझने में लोगों को मदद की जा सके कि टीकाकरण के लिए वे योग्य हैं या नहीं और इसके आगे की प्रक्रिया क्या है।
--आईएएनएस
एएसएन-एसकेपी