फ्रांस में कोरोना से मरने वालों की संख्या 79,000 के पार
कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से फ्रांस में इस बीमारी से अब तक 79,000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों ने सोमवार को यह दर्शाया।
Feb 9, 2021, 11:20 IST
पेरिस, 9 फरवरी (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से फ्रांस में इस बीमारी से अब तक 79,000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों ने सोमवार को यह दर्शाया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, देश ने पिछले 24 घंटे की अवधि में 458 नई मौतें दर्ज की, जिससे मरने वालों लोगों की कुल संख्या बढ़कर 79,423 हो गई।
एक दिन में कोरोना के 4,317 नए मामले सामने आए।
फ्रांस में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 33 लाख हो चुकी है।
दिसंबर के अंत में फ्रांस ने अपना कोरोनोवायरस टीकाकरण अभियान शुरू किया था, अब तक 19.2 लाख लोगों को कोरोना टीके का पहला खुराक मिला चुका है और 296,265 लोग दूसरा खुराक प्राप्त कर चुके हैं।
--आईएएनएस
वीएवी