वाराणसी में धीमी हुई कोरोना की रफ़्तार, शनिवार की सुबह मिला एक पॉज़िटिव मरीज़
कोरोना वायरस की रफ़्तार ज़िले में धीरी पड़ने लगी है। शनिवार की सुबह एक पॉज़िटिव मरीज़ सामने आया है। ज़िले में अभी तक 21959 पॉज़िटिव केस आ चुके हैं। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से कोरोना के किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई है। मौत का आंकड़ा ज़िले में इस समय 377 है।
Feb 13, 2021, 12:25 IST
वाराणसी। कोरोना वायरस की रफ़्तार ज़िले में धीरी पड़ने लगी है। शनिवार की सुबह एक पॉज़िटिव मरीज़ सामने आया है। ज़िले में अभी तक 21959 पॉज़िटिव केस आ चुके हैं। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से कोरोना के किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई है। मौत का आंकड़ा ज़िले में इस समय 377 है।
शुक्रवार शाम 7 बजे से शनिवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 1961 कोरोना जांच रिपोर्ट में एक मरीज़ की पुष्टि हुई है। ज़िले में अभी तक इस बिमारी से होम आइसोलेशन और अस्पतालों में 21533 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
वाराणसी में इस समय 49 एक्टिव कोरोना केस हैं। ज़िले में अभी तक 655814 लोगों की कोरोना सैम्पलिंग की जा चुकी है।