बिहार: इस साल एक दिन में पहली बार मिले 935 पॉजिटिव, अब तक 1,586 कोरोना संक्रमितों की मौत
बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी सूचना के मुताबिक, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 349 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 2,63,582 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 97.87 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 935 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद बिहार के 38 जिलों में कोविड-19 के कुल 4,143 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 72,418 नमूनों की जांच की गई है।
सोमवार को 935 नए मरीजों में पटना में सबसे अधिक 432 और जहानाबाद में 63, औरंगाबाद में 26, बेगूसराय व भागलपुर में 22-22, गया, समस्तीपुर, पूर्णिया व मुजफ्फरपुर में 32-32 तथा सारण में 20 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
इधर, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 1,586 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा पटना के 466 लोग शामिल हैं।
इस बीच, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पटना जिला प्रशासन लगातार एहतियाती कदम उठा रहा है। सरकार ने राज्य में 11 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है। पटना के सरकारी और अन्य अस्पतालों में बेडों की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इस बीच, मास्क चेकिंग अभियान को तेज करने का निर्देश दिया गया है।
--आईएएनएस