वाराणसी में शनिवार को मिला एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, 4 मरीज़ हुए स्वस्थ
जनपद में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 21959 हो गया है।
Feb 13, 2021, 18:16 IST
वाराणसी। जनपद में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 21959 हो गया है।
इसके अलावा शनिवार को जनपद में 4 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिसमें होम आइसोलेशन कर रहे 1 मरीज और अस्पताल से 3 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी मिली है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक कुल 18566 लोग होम आइसोलेशन में वहीं 2971 मरीज विभिन्न अस्पतालों में स्वस्थ हो चुके हैं।
जनपद में वर्तमान में 45 एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 21537 लोग अब तक इस बिमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना से 377 लोगों की मौत हो चुकी है।