चीन में कोरोना के 65 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली
चीन में शुक्रवार को कोविड-19 से ठीक होने के बाद 65 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
Feb 13, 2021, 11:58 IST
बीजिंग, 13 फरवरी (आईएएनएस)। चीन में शुक्रवार को कोविड-19 से ठीक होने के बाद 65 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि 763 मरीजों का अभी भी इलाज किया जा रहा है, जिनमें 12 गंभीर की हालत गंभीर है।
चीन ने शुक्रवार तक कुल 89,756 कोविड-19 मामलों की पुष्टि की थी, जिनमें से 84,357 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है और 4,636 लोगों की कोवडि से मौत हो चुकी है।
--आईएएनएस