वाराणसी में सोमवार की सुबह मिले 6 पॉज़िटिव कोरोना मरीज़
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार की सुबह जारी कोरोना मेडिकल बुलिटेन के अनुसार 6 पॉज़िटिव मरीज़ पाये गये हैं। इसी के साथ जनपद में पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 21856 पहुंच गया है। जनपद में अभी तक इस लाइलाज बिमारी से 375 लोग मर चुके हैं।
Jan 25, 2021, 12:01 IST
वाराणसी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार की सुबह जारी कोरोना मेडिकल बुलिटेन के अनुसार 6 पॉज़िटिव मरीज़ पाये गये हैं। इसी के साथ जनपद में पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 21856 पहुंच गया है। जनपद में अभी तक इस लाइलाज बिमारी से 375 लोग मर चुके हैं।
वाराणसी में बीएचयू लैब द्वारा सोमवार को प्राप्त 2095 जांच रिपोर्ट में 6 पॉज़िटिव मरीज़ पाये गये हैं। जनपद में अभी तक इस बिमारी से 21371 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। जनपद में इस समय 110 एक्टिव मरीज़ हैं।
जनपद में अभी भी 4084 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।