वाराणसी में सोमवार की सुबह मिले 6 नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार की सुबह जारी कोरोना मेडिकल बुलिटेन के अनुसार वाराणसी में 6 नये पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए हैं।  इसी के साथ जनपद में पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 21907 पहुँच गयी है। जनपद में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 377 पहुँच चुका है। 
 

वाराणसी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार की सुबह जारी कोरोना मेडिकल बुलिटेन के अनुसार वाराणसी में 6 नये पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए हैं।  इसी के साथ जनपद में पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 21907 पहुँच गयी है। जनपद में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 377 पहुँच चुका है। 

रविववार शाम 7 बजे से सोमवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 2200 जांच रिपोर्ट के अनुसार 6 नये मरीज़ कोरोना के मिले हैं।  जनपद में इस लाइलाज बिमारी पर अभी तक होम आइसोलेशन अस्पताल से जंग जीतकर 21454 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। ज़िले में इस समय 76 एक्टिव मरीज़ हैं। 

वाराणसी में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल 625004 कोरोना सैम्पल जांच के लिए भेजा है।