वाराणसी में मंगलवार को मिले 59 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 71 पूराना मरीज हुए स्वस्थ स्वस्थ, 2 की मौत
जनपद में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 59 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं। वहीं 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 19211 हो गयी है और कोरोना से मौत का आंकड़ा 310 पहुंच गया है।
Updated: Dec 1, 2020, 19:00 IST
वाराणसी। जनपद में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 59 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं। वहीं 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 19211 हो गयी है और कोरोना से मौत का आंकड़ा 310 पहुंच गया है।
इसके अलावा मंगलवार को जनपद में 71 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिसमें होम आइसोलेशन कर रहे 70 मरीज स्वस्थ हुए हैं और हॉस्पिटल से 1 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौट गए हैं। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक कुल 15274 लोग होम आइसोलेशन में वहीं 2865 मरीज विभिन्न अस्पतालों में स्वस्थ हो चुके हैं।
जनपद में वर्तमान में 762 एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 18139 लोग अब तक इस बिमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं।