फ्रांस में दर्ज कोरोना से 412 नई मौतें

फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी की चपेट में आकर 412 अन्य लोगों ने अपनी जानें गंवा दी हैं और इसी के साथ देश में अब तक मरने वालों की संख्या 82,226 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के आंकड़ों से इनका खुलासा हुआ है।
 
पेरिस, 16 फरवरी (आईएएनएस)। फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी की चपेट में आकर 412 अन्य लोगों ने अपनी जानें गंवा दी हैं और इसी के साथ देश में अब तक मरने वालों की संख्या 82,226 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के आंकड़ों से इनका खुलासा हुआ है।

सोमवार को सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, यहां एक दिन में 4,376 अन्य लोग कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि यह आंकड़ा रविवार को दर्ज 16,546 मामलों की संख्या में कम है। ऐसे में यह साफ है कि नए मामलों की संख्या में भारी कमी देखने को मिल रही है।

फ्रांस में इस वक्त कुल मामलों की संख्या 3,469,539 है, जो कि दुनिया में छठवें नंबर पर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में दर्शाया गया कि सोमवार तक फ्रांस में लगभग तीस लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। कुछ 2,294,208 को वैक्सीन की पहली खुराक मिली है, जबकि 720,249 लोग इसकी दूसरी खुराक भी ले चुके हैं।

अपने यहां के टीकाकरण अभियान के पहले चरण में फ्रांस का लक्ष्य 70 साल व इससे अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका उपलब्ध कराने का है, जिनमें संक्रमण के संपर्क में आकर गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, इस दौरान फ्रंटलाइन मेडिकल स्टाफ व अन्य स्वास्थ्य व देखभाल करने वाले कर्मियों को भी वैक्सीन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की बात कही गई है।

--आईएएनएस

एएसएन