वाराणसी में सोमवार की सुबह मिले 24 नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज़
वाराणसी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार की सुबह जारी कोरोना मेडिकल बुलिटेन के अनुसार जनपद में 24 नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें आवश्यक होम आइसोलेशन या हॉस्पिटल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। जनपद में रविवार तक इस लाइलाज बिमारी से 343 लोगों की मौत हो चुकी है।
वाराणसी में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 20667 पहुँच गया है।
जनपद वाराणसी में रविवार शाम 7 बजे से लेकर सोमवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू जांच लैब से मिली 2045 कोरोना जांच रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 24 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए हैं। वाराणसी में इस समय 440 कोरोना एक्टिव केस हैं और इस लाइलाज बिमारी से जंग जीतकर अभी तक 19884 लोग अपने घरों को स्वास्थ्य होकर लौट चुके हैं।
वाराणसी में अभी तक 515317 लोगों का करना जांच सैम्पल लिया गया है। इसमें 489752 की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें 20667 पॉज़िटिव और 469085 रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जनपद में अभी भी 2768 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।