वाराणसी में मंगलवार की सुबह मिले 2 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 जनवरी की सुबह जारी कोरोना मेडिकल बुलिटेन के अनुसार 2 नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ पाये गये हैं। इसी के साथ जनपद में पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 21860 हो गया है। वाराणसी में अभी तक इस लाइलाज बिमारी से 375 लोगों की मौत हो चुकी है।
Jan 26, 2021, 14:07 IST
वाराणसी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 जनवरी की सुबह जारी कोरोना मेडिकल बुलिटेन के अनुसार 2 नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ पाये गये हैं। इसी के साथ जनपद में पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 21860 हो गया है। वाराणसी में अभी तक इस लाइलाज बिमारी से 375 लोगों की मौत हो चुकी है।
सोमवार शाम 7 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 1809 कोरोना जांच रिपोर्ट में 2 मरीज़ पोज़िटिव मिले हैं। जनपद वाराणसी में अभी तक इस लाइलाज बिमारी पर 21381 लोग जंग जीतकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जनपद में इस समय 104 कोरोना एक्टिव केस हैं।
वाराणसी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक पूरे जनपद में 611970 लोगों का कोरोना सैम्पल लिया जा चुका है।