वाराणसी में मंगलवार की सुबह मिले 16 नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार की सुबह जारी कोरोना मेडिकल बुलिटेन के अनुसार जनपद में 16 नये कोरोना पॉज़िटिव केस मिले हैं। इसी के साथ जनपद में पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 21403 हो गया है। जनपद में इस लाइलाज बीमारी से अभी तक 365 लोग मौत के गाल में समा चुके
 

वाराणसी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार की सुबह जारी कोरोना मेडिकल बुलिटेन के अनुसार जनपद में 16 नये कोरोना पॉज़िटिव केस मिले हैं। इसी के साथ जनपद में पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 21403 हो गया है। जनपद में इस लाइलाज बीमारी से अभी तक 365 लोग मौत के गाल में समा चुके हैं। 

सोमवार की शाम 7 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे स्वास्थ्य विभाग को बीएचयू लैब से प्राप्त 1857 जांच रिपोर्ट में 16 नये कोरोना पॉज़िटिव केस मिले हैं। जनपद वाराणसी में इस समय 455 एक्टिव केस हैं जो होम आइसोलेशन और अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। कोरोन के 20583 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। 

वाराणसी जनपद में अभी तक 507681 लोगों की कोरोना सैम्पलिंग करायी गयी है। इसमें 530925 की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें 21403 पॉज़िटिव और 509522 निगेटिव मरीज़ मिले हैं। जनपद में अभी भी 2552 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।