वाराणसी में गुरुवार को मिले 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 22 पुराने मरीज हुए स्वस्थ, एक की मौत

जनपद में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 16 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं। वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 21712 पहुंच गया है। 
 

वाराणसी। जनपद में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 16 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं। वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 21712 पहुंच गया है। 

गुरुवार को जनपद में 22 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। होम आइसोलेशन कर रहे 22 मरीज स्वस्थ हुए हैं और हॉस्पिटल से किसी मरीज़ों को छुट्टी नहीं मिली है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक कुल 18068 मरीज होम आइसोलेशन में वहीं 2955 मरीज विभिन्न अस्पतालों में स्वस्थ हो चुके हैं। 

जनपद में वर्तमान में 315 एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 21023 मरीज अब तक इस महामारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। आज हुई एक मौत के बाद जनपद में वर्तमान में कोरोना से मौत का आंकड़ा 374 पहुंच गया है।