रूस में कोरोना के 14,207 नए मामले दर्ज

रूस में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी से 14,207 नए लोग संक्रमित हुए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,086,090 हो गई है। देश के कोविड-19 रेस्पॉन्स सेंटर ने अपने एक बयान में इसकी जानकारी दी है।
 
मॉस्को, 16 फरवरी (आईएएनएस)। रूस में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी से 14,207 नए लोग संक्रमित हुए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,086,090 हो गई है। देश के कोविड-19 रेस्पॉन्स सेंटर ने अपने एक बयान में इसकी जानकारी दी है।

बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस दौरान देश में कोरोना से 394 जानें गई हैं, जिन्हें शामिल करते हुए यहां अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 80,520 हो गई है।

बयान के मुताबिक, अब तक कुल 3,607,036 महामारी से पूरी तरह से उबर चुके हैं, जिनमें से 13,935 रिकवरी बीते 24 घंटे में हुई है।

मॉस्को देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला प्रांत है। यहां 1,818 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 957,996 तक पहुंच गई है।

--आईएएनएस