इटली में कोविड-19 के 12,916 नए मामले दर्ज

 
रोम। इटली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 12,916 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही यहां कुल मामलों की संख्या 35,44,957 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इटली के 20 क्षेत्रों में से आधे से ज्यादा रेड जोन बन चुके हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इसी अवधि में देश में 417 मौतें भी हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,08,350 हो गई है। 19,725 लोगों के ठीक होने के बाद अब तक बीमारी से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 28.7 लाख हो चुकी है। इससे पहले 26 मार्च को स्वास्थ्य मंत्री रॉबटरे स्पेरन्जा ने क्षेत्रों को अलग-अलग कलर कोड में लाने के एक आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। यह नए नियम सोमवार 6 अप्रैल से लागू होंगे।

महामारी की नई लहर को काबू करने के लिए सरकार ने पिछले साल के आखिर में संक्रमण की स्थिति के आधार पर देश को तीन कलर-कोड में बांटा था। इसमें पीला (कम जोखिम), नारंगी (मध्यम जोखिम) और लाल (उच्च जोखिम) शामिल था।

नए आदेशों के तहत कैलब्रिया, टस्कनी और वैले डीओस्टा क्षेत्र रेड जोन में आ गए हैं। इसमें कैंपनिया, एमिलिया रोमाग्ना, फ्यूर्ली वेनेजि़या गिउलिया, लाजि़यो, लोम्बार्डी, मार्चे, पॉटमोंट, पुगलिया, वेनेटो और ट्रेंटो के स्वायत्त प्रांत पहले से ही हैं। इन क्षेत्रों में प्रति 1 लाख की आबादी पर 250 से ज्यादा मामले हैं।

रेड जोन में लगे प्रतिबंध लगभग लॉकडाउन जैसे ही हैं। यानि जरूरी चीजें छोड़कर सभी दुकाने बंद हैं और सभी सामाजिक गतिविधियों पर प्रतिबंध है।

हालांकि 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक ईस्टर सप्ताहांत पर पूरा देश रेड जोन में रहेगा।

बता दें कि दिसंबर 2020 से राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से इटली में अब तक कुल 94,99,293 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से 29,96,933 लोगों को दोनों डोज मिल चुके हैं।

--आईएएनएस