अल्बानिया में कोरोना के 1,239 नए मामले

अल्बानिया में कोरोनावायरस के 1,239 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक के सबसे अधिक दैनिक आंकड़े हैं और पिछले 24 घंटों में 16 मौतें हुई हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
 

तिराना, 10 फरवरी (आईएएनएस)। अल्बानिया में कोरोनावायरस के 1,239 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक के सबसे अधिक दैनिक आंकड़े हैं और पिछले 24 घंटों में 16 मौतें हुई हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अल्बानियाई मेडिकल स्टाफ ने पिछले 24 घंटों में 4,562 परीक्षण किए, जिनमें 1,239 पॉजिटिव थे, इसके साथ ही देश देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 87,528 तक हो गई।

कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती 16 मरीजों ने पिछले 24 घंटों में अपनी जान गंवा दी, जिससे कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,488 हो गई।

इसके अलावा, मंत्रालय ने पिछले 24 घंटों में 805 रिकवरी की सूचना दी, अब तक 52,933 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।