दक्षिण कोरिया में कोरोना टेस्ट में 12 और अमेरिकी सैनिक पॉजिटिव

 
सोल। दक्षिण कोरिया में 12 और अमेरिकी सैनिक कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। यूएस फोर्स कोरिया (यूएसएफके) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 मई से 6 जून के बीच दक्षिण कोरिया पहुंचने के बाद यूएसएफके सेवा के ग्यारह सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

अमेरिकी सेना गैरीसन हम्फ्रीज में तैनात एक सर्विस मेंबस बुधवार को कोविड जांच में पॉजिटिव पाया गया। संक्रमित रोगियों को अमेरिकी सेना के ठिकानों पर निर्दिष्ट आइसोलेशन सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है।

योनहाप के अनुसार, यूएसएफके से जुड़े कर्मियों में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 897 हो गई है।

दक्षिण कोरिया ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 611 और मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे संक्रमणों की कुल संख्या बढ़कर 146,303 हो गई। मरने वालों की संख्या 1,979 है।

--आईएएनएस