वाराणसी में सोमवार की सुबह मिले 11 नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज़
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद वाराणसी में सोमवार को 11 नये पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना के पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 21633 पहुंच गयी है। वाराणसी में इस लाईलाज बिमारी से अभी तक 370 लोगों की मौत हो चुकी है।
Jan 11, 2021, 12:10 IST
वाराणसी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद वाराणसी में सोमवार को 11 नये पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना के पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 21633 पहुंच गयी है। वाराणसी में इस लाईलाज बिमारी से अभी तक 370 लोगों की मौत हो चुकी है।
वाराणसी स्वास्थ्य विभाग को रविवार शाम 7 बजे से सोमवार सुबह 11 बजे तक मिली 1555 कोरोना जांच रिपोर्ट में 11 नये पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए हैं। जनपद में अभी तक 20847 इस बिमारी पर जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। जनपद में सी समय 416 एक्टिव कोरोना केस हैं।
जनपद में अभी भी 2674 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।