चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर कूदा युवक,आरपीएफ ने बचाई जान
रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार
चंदौली। राजगीर से नई दिल्ली जा रही 03391 क्लोन एक्सप्रेस से एक लड़का पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर कूद गया। कूदते हुए आरपीएफ जवान की उसपर नजर पड़ गयी तो जवान ने दौड़कर उक्त लड़के की जान बचाई।
बता दें की क्लोन एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई। अपने निर्धारित समय से जैसे ही ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई तो बी 9 कोच के गेट से एक लड़का उतरने का प्रयास करने लगा। अचानक ट्रेन की गति बढ़ गई और लड़का ट्रेन से कूद गया।
ड्यूटी में तैनात आरपीएफ आरक्षी एस के तिवारी ने लड़के को कूदता देख दौड़ कर उसको प्लेटफार्म के अंदर गिरने से बचाया व खींचकर दूसरी तरफ ले गया। इससे लड़के की जान बच पाई।
लड़के से बात करने में पता चला कि उसे पटना की तरफ जाना था और गलती से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठ गया था, जब उसे गलती का अहसास हुआ तो चलती ट्रेन से कूदने का प्रयास करने लगा।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि क्लोन एक्सप्रेस के बी 9 कोच से चलती ट्रेन से एक लड़का प्लेटफार्म पर उतर रहा था जिसे आरपीएफ आरक्षी ने देखा व उसकी जान बचाई।
देखें वीडियो