ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर किया पथराव, कोतवाल चोटिल 

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव में मंगलवार की सुबह पिकअप के धक्के से गांव निवासी जोखनलाल गुप्ता (36) व लल्ला यादव (40) घायल हो गए। उधर से गुजर रहा तेज रफ्तार ट्रक घायल होने के बाद सड़क पर गिरे जोखनलाल को रौंदते हुए निकल गया। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर-पड़ाव मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। 
 

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव में मंगलवार की सुबह पिकअप के धक्के से गांव निवासी जोखनलाल गुप्ता (36) व लल्ला यादव (40) घायल हो गए। उधर से गुजर रहा तेज रफ्तार ट्रक घायल होने के बाद सड़क पर गिरे जोखनलाल को रौंदते हुए निकल गया। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर-पड़ाव मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। 

सूचना के बाद कोतवाल बृजेशचंद्र त्रिपाठी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि पुलिस को देखते ही ग्रामीण भड़क गए। पुलिस की गाड़ी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इससे कोतवाल के सिर में हल्की चोट आई। सूचना के बाद पहुंचे मुगलसराय एसडीएम ने मृतक के परिजनों को एक सप्ताह के अंदर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा देकर शांत कराया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। 

जोखनलाल व लल्ला यादव किसी कार्यवश सड़क पर जा रहे थे। इसी दौरान उधर से गुजर रही पिकअप ने दोनों को टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल होकर सड़क पर गिर गए। इसी बीच सामने से आ रहा ट्रक जोखनलाल को रौंदते हुए निकल गया। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। आक्रोशित लोगों ने रामनगर-पड़ाव मार्ग पर रस्सी बांधकर चक्काजाम कर दिया। 

जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही ग्रामीण भड़क गए। पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। कोतवाल के सिर में हल्की चोटें आईं। इससे हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी होने पर मुगलसराय एसडीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। कहा कि मृतक के परिजन जिन योजनाओं के लिए पात्र होंगे, उन सभी का लाभ एक सप्ताह के अंदर दिलाया जाएगा। इसके बाद ग्रामीण मानें और चक्काजाम समाप्त किया। घटना के बाद पिकअप चालक मय वाहन भाग निकला। वहीं ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।