महिला आयोग की सदस्य कल सुनेंगी आधी आबादी की समस्या  

चंदौली। राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्या मंगलवार को मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग डाक बंगला में महिलाओं की समस्याएं सुनेंगी। साथ ही उनका निस्तारण भी होगा। जनसुनवाई के दौरान जिला प्रोबेशन, समाज कल्याण और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। 
 

चंदौली। राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्या मंगलवार को मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग डाक बंगला में महिलाओं की समस्याएं सुनेंगी। साथ ही उनका निस्तारण भी होगा। जनसुनवाई के दौरान जिला प्रोबेशन, समाज कल्याण और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न समेत अन्य तरह की प्रताड़ना झेल रही महिलाओं की मदद के लिए महिला आयोग की जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुबह जिले में पहुंचेंगी। वहीं 10 बजे से डाक बंगला में अधिकारियों के साथ पीड़िताओं से मुखातिब होंगी। 

जिला प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती यादव ने कहा कि आयोग की सदस्य पीड़िताओं की समस्याएं सुनेंगी। इसलिए महिलाएं किसी तरह की प्रताड़ना सहने की बजाय सीधे जनसुनवाई में पहुंचकर अपनी समस्या बताएं। उनकी समस्या को सुनने के साथ ही निस्तारित कराने का प्रयास किया जाएगा।