आवास के नींव की खोदाई करते वक्त भरभराकर गिरी कच्ची दीवार, युवक की मौत

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौड़ी गांव में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए नींव की खोदाई करते वक्त कच्ची दीवार भरभराकर गिर गयी। इससे युवक की मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौड़ी गांव में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए नींव की खोदाई करते वक्त कच्ची दीवार भरभराकर गिर गयी। इससे युवक की मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

कठौड़ी गांव निवासी रमेश बिंद के पुत्र आजाद बिंद (25) को प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ है। आवास निर्माण के लिए आजाद अपने कच्चे मकान के बगल में ही नींव की खोदाई कर रहे थे। इसी बीच कच्चे मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी। इसमें दबकर आजाद गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में परिजन उन्हें लेकर निजी अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते मे ही मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया। 

सूचना पर नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश यादव, राजस्व निरीक्षक जेपी सिंह, लेखपाल रामप्यारे आदि घटनास्थल पर पहुंचे। नायब तहसीलदार ने मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।