पंचायत चुनाव के मद्देनजर बढ़ी सतर्कता, यूपी-बिहार के अधिकारियों ने बनाई अपराध रोकने की रणनीति

यूपी-बिहार के अधिकारी मिलकर पंचायत चुनाव में अपराध और तस्करी पर लगाम लगाएंगे। इसको लेकर चंदौली और भभुआ जिले के अधिकारियों की बैठक गुरुवार की देर शाम पुलिस लाइन सभागार में हुई। इस दौरान सीमा पर चौकसी बढ़ाने और हर आने-जाने वाले कि चौकसी की रणनीति बनी। 
 

चंदौली। यूपी-बिहार के अधिकारी मिलकर पंचायत चुनाव में अपराध और तस्करी पर लगाम लगाएंगे। इसको लेकर चंदौली और भभुआ जिले के अधिकारियों की बैठक गुरुवार की देर शाम पुलिस लाइन सभागार में हुई। इस दौरान सीमा पर चौकसी बढ़ाने और हर आने-जाने वाले कि चौकसी की रणनीति बनी। 

अधिकारियों ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विशेष सतर्कता की जरूरत है। दोनों जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अफसर आपस में तालमेल बनाकर काम करें। दोनों प्रांतों की सीमा पर स्थित थानों के थानाध्यक्ष आपसी सामंजस्य बनाकर काम करें। सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाए। जंगली इलाकों में कांबिग बढ़ाने की जरूरत है। 

अफसरों ने कहा कि पशु व मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ती जा रही है। तस्कर पंचायत चुनाव में नकली व मिलावटी शराब की तस्करी को बढ़ावा दे सकते हैं। ऐसे में सीमाओं पर निगरानी बढ़ाई जाएगी। प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्ति की चेकिंग की जाए। आमजन से भी सूचनाएं एकत्र की जाएं। इससे भी अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। 

बैठक में जिलाधिकारी संजीव सिंह, एसपी अमित कुमार व भभुआ डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी राकेश कुमार, एएसपी दयाराम, एएसपी आपरेशन चंदौली अनिल कुमार, भभुआ के एएसपी आपरेशन नितिन कुमार, एएसपी सदर दयाराम, थानाध्यक्ष दुर्गावती संजय कुमार, चैनपुर एसओ उदयभानु सिंह, चांद एसओ संजय कुमार, सैयदराजा एसओ लक्ष्मण पर्वत, इलिया एसओ मिथिलेश तिवारी, कंदवा एसओ राजेश कुमार उपस्थित रहे। वहीं चकिया, नौगढ़ व चकरघट्टा एसओ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग से जुड़े।