रेलवे का ब्रेकशू चुराकर कबाड़ी की दुकान पर बेचते थे शातिर चोर, पुलिस ने भेजा जेल

चंदौली। बलुआ पुलिस ने बुधवार की रात भूपौली नहर मार्ग से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से रेलवे के लोहे के 21 ब्रेकशू (एडाप्टर) बरामद किए गए। चोर इसे आटो रिक्शा में लादकर चहनियां जाने की फिराक में थे। पुलिस ने तीनों से पूछताछ के बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।  

 

चंदौली। बलुआ पुलिस ने बुधवार की रात भूपौली नहर मार्ग से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से रेलवे के लोहे के 21 ब्रेकशू (एडाप्टर) बरामद किए गए। चोर इसे आटो रिक्शा में लादकर चहनियां जाने की फिराक में थे। पुलिस ने तीनों से पूछताछ के बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।  

कैलावर चौकी प्रभारी शिवमणि त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन शातिर चोर रेलवे का ब्रेकशू चुराकर भूपौली नहर मार्ग से चहनियां जाने वाले हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। चौकी प्रभारी ने हमराहियों के साथ पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक आटो रिक्शा आता दिखा। 

पुलिस ने रोककर आटो रिक्शा की तलाशी ली तो आगे की सीट पर बैठे दो व्यक्तियों के हाथ में जूट का बोरा मिला। वहीं एक जूट की बोरी नीचे रखी थी। तीनों बोरों को खोलकर देखा गया तो इसमें रेलवे के लोहे के 21 एडाप्टर (ब्रेकशू) बरामद किए गए। 

पुलिस ने आटो में सवार अलीनगर थाना के पटपरा गांव निवासी अखिलेश चौहान, देवानंद व जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। शातिर चोर सुनसान देखकर रेलवे ट्रैक से उपकरण खोल लेते हैं। इसके बाद कबाड़ी की दुकान पर ले जाकर बेच देते हैं।