एटीएम बदल कर निकालते थे पैसे, 14 एटीएम कार्ड व 19 हजार नकदी के साथ अंतरराज्यीय जालसाज पकड़ाया 

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एटीएम से फ्राड कर लोगों के खाते से पैसे उड़ाने वाले एक अंतरराज्यीय जालसाज को शुक्रवार की रात जीटीआर ब्रिज से पकड़ा। उसके पास से चोरी किए गए 14 एटीएम कार्ड व 19 हजार 500 रुपये नकदी बरामद किए गए। उसके तीन साथी भागने में सफल रहे। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर उसका आपराधिक इतिहास व रैकेट का पता लगाने में जुटी है। 
 

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एटीएम से फ्राड कर लोगों के खाते से पैसे उड़ाने वाले एक अंतरराज्यीय जालसाज को शुक्रवार की रात जीटीआर ब्रिज से पकड़ा। उसके पास से चोरी किए गए 14 एटीएम कार्ड व 19 हजार 500 रुपये नकदी बरामद किए गए। उसके तीन साथी भागने में सफल रहे। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर उसका आपराधिक इतिहास व रैकेट का पता लगाने में जुटी है। 

पुलिस शुक्रवार की रात संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि एटीएम से फ्राड करने वाले जालसाज जीटीआर ब्रिज पर मौजूद हैं। वे किसी न किसी को अपना निशाना बनाने की ताक में है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। घेरेबंदी कर गोरखपुर जिले के हरपुर थाना के हिलुआडीह बुदहट टोला निवासी अनुभव दुबे को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एटीएम कार्ड व पैसे मिले। उसके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने कोतवाली लाकर उससे पूछताछ की। जालसाज ने बताया कि उनका गिरोह सक्रिय है। अलग-अलग स्थानों पर लोगों को चकमा देकर एटीएम बदल देते हैं। इसके बाद खाते से पैसे निकाल लेते हैं। 

पिछले दिनों दुलहीपुर में एक लड़की को चकमा देकर एटीएम कार्ड बदल दिया। एटीएम से वाराणसी में क्रमश: 22 हजार और 22,400 रुपये की खरीदारी की। दो माह पहले पीडीडीयू नगर यूनियन बैंक के एटीएम के अंदर खाताधारक को भ्रमित कर एटीएम कार्ड बदल दिया था। उसके खाते से कई बार में 61 हजार रुपये निकाल लिए। बताया कि लोगों को चकमा देकर जब एटीएम बदलते हैं तो उसी बैंक का बेकार एटीएम कार्ड उन्हें पकड़ा देते हैं। ताकि खाताधारक को शक न होने पाए। 

कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। जल्द ही जालसाजों के पूरे रैकेट को पकड़ा जाएगा। पुलिस टीम में कोतवाल के साथ ही उपनिरीक्षक विपिन सिंह, नसीबुद्दीन, प्रमोद सिंह, हेड कांस्टेबल आफताब अहमद, कांस्टेबल धीरज कुमार, आलोक सिंह व रामपाल यादव शामिल रहे।