केंद्रीय मंत्री ने सांसद खेल स्पर्धा का किया शुभारंभ, सेना भर्ती के लिए रक्षा मंत्री से बात करने का दिया भरोसा

चंदौली। भारी उद्योग मंत्री व क्षेत्रीय सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने सैयदराजा के नेशनल इंटर कालेज में युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का शनिवार को शुभारंभ किया। इस दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही उनकी प्रतिभा को सराहा। जिले में सेना भर्ती के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात करने का भरोसा दिलाया।
 

चंदौली। भारी उद्योग मंत्री व क्षेत्रीय सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने सैयदराजा के नेशनल इंटर कालेज में युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का शनिवार को शुभारंभ किया। इस दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही उनकी प्रतिभा को सराहा। जिले में सेना भर्ती के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात करने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा कि जिस तरह जिले का काला चावल अव्वल है। उसी तरह जिले के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा को निखारकर प्रतियोगिताओं में अव्वल बनें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रोत्साहन की बदौलत देश के होनहारों ने इस बार ओलिंपिक में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने उनका स्वागत अपने आवास पर किया। गांवों में खिलाड़ियों की प्रतिभा को मुकाम दिलाने के लिए सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। राजनीति में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई है। अब यही युवा राजनेता नौजवान खिलाड़ियों का भी सहयोग करेंगे। खिलाड़ियों ने जिले में सेना भर्ती कराने की मांग की।

उन्होंने इसको लेकर रक्षा मंत्री से बात करने का भरोसा दिलाया। डीएम संजीव सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, विधायक सुशील सिंह, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, राणा प्रताप सिंह, शिवराज सिंह, खेल शिक्षक भारतभूषण सिंह व पंकज सिंह आदि रहे।

इन्होंने मारी बाजी
100 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में अंतिमा कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया। प्रिया मौर्या ने 200 व 800 मीटर दौड़ में बारी मारी। बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में शुभम विश्वकर्मा व 800 मीटर में एकराम अव्वल रहे। कबड्डी बालक वर्ग में सैयदराजा व बालिका वर्ग में नेवादा की टीम ने बाजी मारी। वालीबाल बालक वर्ग में नौबतपुर व बालिका वर्ग में बगहीं कुंभापुर विजेता रही। कुश्ती 50 किलो भारवर्ग में अखिलेश यादव, 58 किलो में संदीप और 63 किलो में मोनू ने बाजी मारी।