चंदौली में स्टैटिक टीम व पुलिस ने पकड़े 3.66 लाख रुपये, बिहार निवासी दो आरोपित गिरफ्तार
चंदौली। बबुरी पुलिस व स्टैटिक टीम ने सोमवार को लेवा तिराहे के समीप दो लोगों को ३.६६ लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को अंदेशा है कि विधानसभा चुनाव के खपाने के लिए पैसा ले जाया जा रहा था। पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
स्टैटिक टीम प्रभारी सुदामा प्रसाद यादव और बबुरी थानाध्यक्ष अतुल कुमार लेवा तिराहे के समीप सोमवार को वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच काले रंग का बैग लिए दो युवक आते दिखे। पुलिस को देखकर ठहर गए। संहेद होने पर पुलिस ने दोनों को पास बुलाकर बैग की जांच की। बैग से 3.66 लाख रुपये बरामद हुए। पकड़े गए बिहार के चांद थाना क्षेत्र के सिरहिरा गांव निवासी सुमित चौरसिया, वीरेंद्र चौरसिया से बरामद रुपये के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं था। इस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि आचार संहिता के दौरान पुलिस टीम सक्रियता से जांच में जुटी है। संदिग्ध लोगों के पास 3.66 लाख रुपये बरामद हुआ है। साक्ष्य नहीं दिखाने के पर रुपये को जब्त कर लिया गया है। आशंका है कि चुनाव के दौरान लोगों को बांटने के लिए रुपयों को ले जाया जा रहा था। ऐसे लोगों के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। किसी भी सूरत में चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।