आटो में भरकर शराब ले जा रहे थे बिहार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान सैयदराजा थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात नौबतपुर पुलिस बूथ व धरौली तिराहे से दो आटो से १९२ टेट्रा पैक अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। दो तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही आटो को भी सीज कर दिया गया। तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 
 

चंदौली। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान सैयदराजा थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात नौबतपुर पुलिस बूथ व धरौली तिराहे से दो आटो से 192 टेट्रा पैक अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। दो तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही आटो को भी सीज कर दिया गया। तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

चुनाव में तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अलर्ट है। इसी क्रम में बिहार सीमा पर स्थित नौबतपुर व धरौली में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो आटो की तलाशी लेने पर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बिहार प्रांत के रोहतास जिले के सासाराम थाने के बेदा गांव निवासी प्रकाश कुमार और गोरख को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस टीम में कोतवाल उदय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय, मोहन प्रसाद, सचिन कुमार पांडेय समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।