34 किलो चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जौनपुर से चांदी लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे तस्कर 

डीडीयू जीआरपी ने रविवार को दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से 34 किलो से अधिक चाँदी बरामद की गई।  जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई। चांदी की खेप जौनपुर से महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी।  जीआरपी दोनों युवकों से पूछताछ करने के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  
 

चन्दौली। डीडीयू जीआरपी ने रविवार को दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से 34 किलो से अधिक चाँदी बरामद की गई।  जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई। चांदी की खेप जौनपुर से महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी।  जीआरपी दोनों युवकों से पूछताछ करने के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  

ये है पूरा मामला 
दरअसल डीडीयू जीआरपी ने रविवार को चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 3/4 को उतारने वाली सीढ़ी के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया।  जिनकी तलाशी के दौरान 34 किलो 162 ग्राम चाँदी बरामद हुई. पूछताछ के दौरान उन दोनों के पास से बरामद चाँदी का कोई दस्तावेज नहीं मौजूद था।  जिसके बाद जीआरपी उन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।  इसके अलावा जीआरपी डीडीयू ने सबंधित विभागों को इसकी सूचना देने के बाद आगे की कार्यवाही में जुट गई है। 

ज्वेलरी बनाने का करते हैं काम 
जीआरपी डीडीए द्वारा दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वो दोनों सगे भाई हैं. जिनका नाम भारत सरगर और शरद सरगर है. चाँदी की यह खेप जौनपर से महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला स्थिति हुबली थाना क्षेत्र स्थित अपने घर ले जा रहे थें। उसी दौरान जीआरपी डीडीयू ने गिरफ्तार कर लिया। 

पहले भी ले जा चुके हैं चाँदी की खेप 
दोनों गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि उनका चाँदी से गहने बनाने का कारोबार है।  वो अक्सर चाँदी की खेप टैक्स बचाने के चक्कर मे बिना दस्तावेज ले जाते हैं। उसके बाद उसकी ज्वेलरी बनाकर कर उन्हें सप्लाई करते हैं.  पहली बार वो पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।