बोरे में भरकर ले जाई जा रही 262 शीशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, रिवाल्वर व कारतूस बरामद

सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात क्षेत्र के रमरेपुर नहर के पास से दो लोगों को 262 शीशी अवैध शराब के साथ पकड़ा। तस्कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपाने के लिए शराब की खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में थे। उनके पास से .32 बोर की देशी रिवाल्वर व कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया
 

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात क्षेत्र के रमरेपुर नहर के पास से दो लोगों को 262 शीशी अवैध शराब के साथ पकड़ा। तस्कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपाने के लिए शराब की खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में थे। उनके पास से .32 बोर की देशी रिवाल्वर व कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब की तस्करी रोकने के लिए महकमा अलर्ट हो गया है। सकलडीहा कोतवाल अवनीश कुमार राय को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर शराब की खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में हैं। इस पर रमरेपुर नहर के पास पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर में एक बाइक पर सवार दो लोग आते दिखे। पुलिस को देखकर दूर से ही भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने घेरकर धर-दबोचा। 

बाइक में बोरा में भरकर 262 शीशी अवैध शराब बरामद की गई। आरोपितों के पास से .32 बोर की एक देशी रिवाल्वर और कारतूस भी मिला। उनकी पहचान धानापुर थाना के हित्तमपुर गांव निवासी अमूल पांडेय और धीना थाना क्षेत्र के रैपुरी निवासी राहुल यादव के रूप में हुई है। 

पुलिस को पूछताछ में बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब की खेप लेकर जा रहे थे। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरिकेश, हेड कांस्टेबल हरिशंकर गुप्ता, कांस्टेबल रामबहादुर, रविंद्र कुमार, दुर्गेश कुमार, मानवेंद्र सिंह व श्यामइंदर मौर्या शामिल रहे।