चंदौली में अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत, सदमे में स्वजन
चंदौली। अलीनगर व सैयदराजा थाना क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अ्लग सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
चंदौली। अलीनगर व सैयदराजा थाना क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अ्लग सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
अलीनगर थाना के सकलडीहा मोड़ के समीप कुढकला गांव निवासी अनुज कुमार (18) बाइक से चंदौली की तरफ जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। आासपास के लोगों ने पीडीडीयू नगर के राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। लोग रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। दूसरी घटना सैयदराजा में हुई। रेलवे ट्रैक पार करते वक्त पार्वती देवी (50) कालका मेल की चपेट में आ गईं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। स्वजनों ने बताया कि महिला सड़क पर टहलती थी, पता नहीं कैसे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई।