प्रयागराज से चोरी हुए मिलेट्री कन्साइनमेंट के साथ डीडीयू जंक्शन पर दो गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच 

चंदौली। पंडित दीन दयाल जंक्शन की जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम को दोहरी सफलता हाथ लगी है। बीती रात जहां दो करोड़ का सोना ज़ब्त करने में सफलता प्राप्त की वहीँ सोमवार की अल सुबह दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ और तलाशी की गयी तो उनके पास से प्रयागराज से रेलवे पार्सल से चुराया गया मिलेट्री का कंसाइनमेंट मिला तो सभी के होश उड़ गए। फिलहाल इस सम्बन्ध में पकड़े गए संदिग्धों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में लग गयी हैं। 
 

रिपोर्ट : धर्मेंद्र कुमार 
चंदौली।
पंडित दीन दयाल जंक्शन की जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम को दोहरी सफलता हाथ लगी है। बीती रात जहां दो करोड़ का सोना ज़ब्त करने में सफलता प्राप्त की वहीँ सोमवार की अल सुबह दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ और तलाशी की गयी तो उनके पास से प्रयागराज से रेलवे पार्सल से चुराया गया मिलेट्री का कंसाइनमेंट मिला तो सभी के होश उड़ गए। फिलहाल इस सम्बन्ध में पकड़े गए संदिग्धों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में लग गयी हैं। 

इस सम्बन्ध में जीआरपी प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि बीती रात आरपीएफ और जीआरपी के जवान संयुक्त रूप से गश्त में मामूर थे। उसी समय ट्रेन नम्बर 02988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से डीडीयू जंक्शन के यार्ड में उतरे दो संदिग्ध जो चोरी से निकलने का प्रयास कर रहे थे को सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया। दोनो युवक इमरान और आमिर रजा मुगलसराय के कसाब मुहाल के रहने वाले हैं। खुफिया एजेंसियां भी इन दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है साथ मिलेट्री इंटेलिजेंस को भी मामले की सूचना भेजी गई है। बता दे कि मिलेट्री कंसाइनमेंट पार्सल प्रयागराज से गुवाहाटी के लिए जाना था लेकिन प्रयागराज पार्सल से चोरी हो गया था। 

बता दें कि जून 2020 में एनआईए और मिलेट्री इंटेलिजेंस एजेंसियों ने मुग़लसराय से ही आईएसआई एजेंट राशिद को भी गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि देश के तमाम महत्वपर्ण स्थानों की फ़ोटो और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था। अब इस मामले में भी सीरियस इन्वेस्टिगेशन की जरूरत बताई जा रही है। 

पुलिस और जांच एजेंसियों की माने तो प्रयागराज से यह कन्साइमेन्ट चोरी हुआ था। बहरहाल पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है साथ ही देश की तमाम इंटेलिजेंस यूनिट को भी इसकी सूचना दे दी गयी है । एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी है कि मिलेट्री का यह पार्सल इनको कैसे मिल गया ।