ट्रक में लगी आग, चालक, खलासी ने भागकर बचाई जान
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशसराय गांव के समीप हाईवे पर शनिवार की दोपहर तारों की वायरिंग में शार्टसर्किट से ट्रक में आग लग गई। चालक और खलासी ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फ्लोर मिल में मैदा भरने के लिए जा रहा था। घटना के बाद पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
महाराष्ट्र के नादर निवासी चालक सैयद सरवत बिहार के मुजफ्फरनगर से मैदा भरने के लिए ट्रक लेकर रामनगर औद्योगिक क्षेत्र जा रहा था। यहां फ्लोर मिल में मैदा लोड करने के बाद हैदराबाद जाना था। वह हाईवे पर जैसे ही जगदीशराय गांव के समीप पहुंचा, तभी वायरिंग के तारों में शार्ट सर्किट से ट्रक के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई।
टायर समेत डाला का हिस्सा धू-धूकर जलने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चालक और खलासी को जैसे की इसका आभास हुआ, वाहन बंद कर कूदकर भाग खड़े हुए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। आननफानन में फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
फायरब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जिले में ट्रक में आग लगने की 24 घंटे में यह दूसरी घटना है। शुक्रवार की दोपहर सदर कोतवाली के चंदौली-मझवार रेलवे स्टेशन के सामने हाईवे पर पेट्रोल टैंकर में आग लग गई थी। इसमे चालक जिंदा जल गया था।