त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : ब्लाक मुख्यालयों पर पहुंचा मतपत्र, बंडल तैयार करने में जुटे रहे कर्मी
चंदौली। जिले में 26 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव की घड़ी नजदीक आ चुकी है। ऐसे में प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। बुधवार को ब्लाकों में मतपत्र भेज दिया गया। अधिकारियों की देखरेख में कर्मचारी इसकी छंटनी करने और बंडल बनाने में जुटे रहे। प्रत्याशियों व मतदाताओं की संख्या के अनुसार मतपत्रों के अलग-अलग बंडल तैयार किए गए हैं।
पंचायत चुनाव के लिए जिले में 57 लाख मतपत्र मंगाए गए थे। इसे सदर ब्लाक स्थित स्ट्रांग रूम में रखवाया गया था। मंगलवार से मतपत्रों को ब्लाकों में भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई। ब्लाकों में मतपत्र पहुंचने के बाद अधिकारियों की देखरेख में कर्मियों की टीम मतपत्रों की छंटनी में जुट गई। यदि किसी ग्राम पंचायत में प्रधान के आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं तो इसके अनुसार मतपत्र को काटकर शेष सिंबल हटाए गए। ताकि मतदाताओं को प्रतीक चिह्नों को ढूंढने में दिक्कत न हो।
बूथ पर मतदाताओं की संख्या के अनुसार प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतपत्रों का बंडल बनाया गया। 25 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां ब्लाकों से बूथों के लिए रवाना होंगी। इस बार निर्वाचन आयोग ने सभी पदों के लिए एक साथ मतदान कराने का निर्णय लिया है। वहीं एक ही बैलेट बाक्स में सभी पदों के मतपत्र डाले जाएंगे।