मंदिर से सौ साल पुरानी प्रतिमा चुरा ले गए चोर, नाराज ग्रामीणों ने दिया धरना
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के धनेजा गांव के कुटिया स्थित हनुमान मंदिर से मंगलवार की रात चोरों ने 100 साल पुरानी प्रतिमा चुरा ली। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने मंदिर परिसर के बाहर धरना दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर ग्रामीण मानें। 48 घंटे में प्रतिमा बरामद न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के धनेजा गांव के कुटिया स्थित हनुमान मंदिर से मंगलवार की रात चोरों ने 100 साल पुरानी प्रतिमा चुरा ली। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने मंदिर परिसर के बाहर धरना दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर ग्रामीण मानें। 48 घंटे में प्रतिमा बरामद न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
धनेजा गांव की कुटिया पर स्थित 100 साल पुराने हनुमान मंदिर से ग्रामीणों की आस्था जुड़ी हुई है। इससे चोरी की घटना से ग्रामीण आहत हैं। बुधवार की सुबह पुजारी पूजा करने पहुंचे तो मंदिर से मूर्ति गायब देख भौचक रह गए। उन्होंने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर पहुंच गए।
घटना से नाराज ग्रामीण धरना पर बैठ गए। इससे खलबली मच गई। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि 48 घंटे के भीतर मूर्ति दोबारा मंदिर में स्थापित नहीं कराई गई तो आंदोलन होगा। इस बाबत एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर छानबीन की गई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही प्रतिमा बरामद कर ली जाएगी।