सो रहे वृद्ध दंपति पर लाठी-डंडे से प्रहार कर किया अधमरा, हमलावरों का पता लगाने में जुटी पुलिस 

चंदौली। धानापुर थाना के रायपुर में शनिवार की रात मड़ई में सो रहे वृद्ध दंपति पर अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडे के साथ धावा बोल दिया। पति-पत्नी पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों की चींक-पुकार सुनकर लोग जब तक मौके पर पहुंचते, तब तक हमलावर फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। 

 

चंदौली। धानापुर थाना के रायपुर में शनिवार की रात मड़ई में सो रहे वृद्ध दंपति पर अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडे के साथ धावा बोल दिया। पति-पत्नी पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों की चींक-पुकार सुनकर लोग जब तक मौके पर पहुंचते, तब तक हमलावर फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। 

रायपुर निवासी लालजी कन्नौजिया (72) शनिवार की रात खाना खाने के बाद पत्नी सूर्यमुखी देवी (65) के साथ घर के बाहर मड़ई में सोए थे। देर रात लाठी-डंडे से लैस अज्ञात हमलावरों ने दंपति पर हमला बोल दिया। सिर, चेहरे पर कई वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायलों की चींख-पुकार सुनकर परिवार के लोग और पड़ोसी जाग गए। लोग भागकर मौके पर पहुंचे। 

हालांकि उनके आने की आहट सुनकर हमलावर फरार हो गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर भेजा। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने घायल दंपति को बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया। पुलिस हमलावरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।