भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एसपी ने एसआई व तीन आरक्षियों को किया निलंबित

सैयदराजा कोतवाली में भाजपा नेता की थाने में पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर आखिरकार गाज गिर ही गई। एसपी ने उपनिरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने अपनी रिपोर्ट में आमजन के साथ पुलिसकर्मियों की ओर से अमानवीय व्यवहार किए जाने का उल्लेख किया है। उनके खिलाफ पहले से ही मुकदमा दर्ज है। घटना के बाद भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त था।  
 

चंदौली। सैयदराजा कोतवाली में भाजपा नेता की थाने में पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर आखिरकार गाज गिर ही गई। एसपी ने उपनिरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने अपनी रिपोर्ट में आमजन के साथ पुलिसकर्मियों की ओर से अमानवीय व्यवहार किए जाने का उल्लेख किया है। उनके खिलाफ पहले से ही मुकदमा दर्ज है। घटना के बाद भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त था।  

कोतवाल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि भाजपा नेता विशाल मद्धेशिया मंगलवार की देर शाम दो लोगों के बीच जमीन के विवाद के मामले में थाने आए थे। इसी दौरान संतरी ड्यूटी पर तैनात आरक्षी कृष्णकुमार ने उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी व मारपीट हो गई। इसकी जानकारी होते ही उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, आरक्षी शैलेंद्र यादव व सत्यलोक मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों से भी विशाल की कहासुनी और मारपीट हो गई। पुलिसकर्मियों की ओर से आमजन के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने से महकमे की छवि धूमिल हुई है। इस पर एसपी ने चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा, थाने पर आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने का आदेश दिया गया है। अमानवीय व्यवहार कर विभाग की छवि धूमिल करने वालों पर कार्रवाई तय है। 

सीएम तक पहुंच गया था मामला  
भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई का मामला सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह तक पहुंच गया था। भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई से भड़के कार्यकर्ताओं को शांत कराने के लिए पहले तो चारों पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर करने के साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया था, लेकिन बुधवार की रात पुलिस ने पलटवार करते हुए भाजपा कार्यकर्ता पर भी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। साथ ही थाने में एसआई के साथ बदसलूकी कर धमकाने वाले कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। इससे भाजपाजनों व पुलिस में टकराव की नौबत आ गई थी।