अभिलेख ने नहीं दिखा सका अनुज्ञापी, एसपी ने शराब की दुकान पर जड़वाया ताला
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शनिवार को नौगढ़ क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान थाने में समाधान दिवस में फरियादियों की फरियाद सुनी। इसके बाद कस्बा में शराब की दुकानों की जांच की। अनुज्ञापी की ओर से अभिलेख न दिखाए जाने पर दुकान पर ताला लगवा दिया। उन्होंने पर्वतीय इलाके में कांबिंग कर सुरक्षा व्यवस्था परखी।
एसपी समाधान दिवस में शामिल होने के लिए नौगढ़ थाने पहुंचे। यहां फरियादियों की समस्या सुनने के बाद मातहतों के साथ कस्बा में भ्रमण पर निकल गए। उन्होंने शराब की दुकानों की भी जांच की। इस दौरान एक दुकानदार अनुबंध से संबंधित कागजात नहीं दिखा सका। इस पर तत्काल शराब की दुकान को बंद करने का निर्देश दिया। बोले, शराब की दुकानों की सही ढंग से निगरानी की जाए। मिलावटी अथवा निर्धारित से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करें।
इसके बाद कप्तान ने नौगढ़ व चकरघट्टा क्षेत्र के पर्वतीय व जंगली इलाके में कांबिंग की। वनवासियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। वहीं किसी तरह की संदिग्ध हरकत होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की।