अपहर्ताओं ने मांगी थी 70 लाख की फिरौती, हुदहुदीपुर का आकाश निकला मास्टरमाइंड
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के रईयां गांव निवासी होम्यौपैथिक चिकित्सक डाक्टर अमरेश्वर कुशवाहा की सकुशल वापसी के लिए अपहर्ताओं ने पिता को फोन कर 70 लाख रुपये फिरौती मांगी थी। परिजनों ने 40 लाख 50 हजार रुपये का इंतजाम कर कटरियां के पास हाईवे पर अपहर्ताओं को रुपयों से भरा बैग सौंप भी दिया। पुलिस की नजर पैसे के लेन-देन व अपहृत चिकित्सक के घरवालों की गतिविधियों पर पहले से ही नजर थी। बदमाश जैसे ही रुपये लेकर जेस्ट कार से आगे बढ़े, पुलिस ने घेर लिया। इसी दौरान मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को पकड़ लिया। घटना का मास्टर माइंड बलुआ थाना क्षेत्र के हुदहुदीपुर गांव निवासी आकाश सिंह निकला।
अपहृत होम्योपैथिक चिकित्सक के सकुशल मय सम्पूर्ण फिरौती रकम की बरामदगी व अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली सहित पूरे चन्दौली पुलिस टीम की प्रसंशा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी तथा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 01 लाख रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी।
इस सम्बन्ध में वर्कआउट करते हुए चंदौली पुलिस लाइन सभागार में आईजी एसके भगत ने बताया कि आकाश ने गाजीपुर के बदमाश राजीव सिंह को बताया था कि रईयां गांव निवासी चिकित्सक अमरेश्व कुशवाहा के पास काफी पैसे हैं। यदि उनका अपहरण कर लिया जाए तो मुंहमांगी कीमत मिल सकती है। ऐसे में बदमाशों ने चिकित्सक की रेकी की। इसके बाद 31 मई को लक्ष्मणगढ़ के पास उनका अपहरण कर लिया। घटना के बाद से ही पुलिस सर्विलांस समेत अन्य सूत्रों के जरिए अपहर्ताओं का सुराग लगाने का प्रयास कर रही थी। बुधवार की सुबह पुलिस को सर्विलांस के जरिए बदमाशों की लोकेशन जिले में मिली।
इस पर बलुआ, बबुरी व मुगलसराय थाने की पुलिस को सक्रिय कर दिया गया। बताया कि बदमाशों ने अपहृत चिकित्सक के पिता घनश्याम दास को मंगलवार की रात फोनकर पैसे लेकर रामनगर आने को कहा था। पिता ने ये बात पुलिस को नहीं बताई पर सर्विलांस की सहायता से काल ट्रेस कर ये जानकारी पुलिस को हो गयी और पुलिस सादेवेश में चिकित्सक के पिता की कार का पीछा करने लगी।
अपहर्ताओं ने दोबारा उन्हें फोनकर हाईवे पर अंडरपास के पास रुकने के लिए कहा गया। कटरियां अंडरपास के पास बदमाशों ने चिकित्सक के पिता से रुपयों से भरा बैग ले लिया। इसमें 40 लाख 50 हजार रुपये मौजूद थे। बदमाश जब आगे बढ़े तो पुलिस टीम ने उन्हें बिलारीडीह अंडरपास के पास चारों तरफ से घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। वहीं कार से उतरकर भागने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में राजीव सिंह नामक बदमाश घायल हो गया।
उन्हें पकड़कर पुलिस ने पूछताछ के बाद रामनगर के समीप मकान से अपहृत चिकित्सक को मुक्त कराया। वहीं दो अन्य अपहर्ताओं को पकड़ा। पुलिस टीम में बलुआ एसओ उदय प्रताप सिंह, मुगलसराय कोतवाल एनएन सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी अतुल नारायण सिंह, स्वाट टीम प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव, बबुरी एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह शामिल रहे। इस दौरान एसपी अमित कुमार मौजूद रहे।