गंगा में उतराए मिले युवक-युवती के शव, गमछे से बंधे थे दोनों के हाथ, शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस
चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के के नौरीली घाट पर गंगा में युवक-युवती के शव गुरुवार की सुबह उतराए मिले। युवक-युवती के हाथ गमछे से बंधे हुए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। हालांकि शिनाख्त नहीं हो सकी। एक साथ दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
ग्रामीण सुबह के वक्त गंगा घाट की ओर गए थे। इसी दौरान गंगा में दो शव गंगा में उतराए दिखे। युवक और युवती के हाथ गमछे से एक दूसरे से बंधे हुए थे। इससे उनके प्रेमी युगल होने की बात कही जा रही है। लोगों की सूचना के बाद गंगा घाट पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तत्काल 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकवाकर कब्जे में ले लिया।
शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। युवक ने काले व हरे रंग की बनियान और काला-सफेद रंग का लोवर पहने हुए है। जबकि युवती काले रंग की टी शर्ट और लेगीज पहने हुए थी। पुलिस का कहना है कि शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक-युवती ने आत्महत्या की अथवा उनकी हत्या कर शव गंगा में फेंक दिए गए। बहरहाल, जिले में आए दिन शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। इससे लोग सशंकित हैं।