कप्तान ने क्राइम मीटिंग में मातहतों की कसी नकेल, कानून व्यवस्था व शिकायतों के निस्तारण पर दिया जोर 

एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में मातहतों संग क्राइम मीटिंग की। इसमें अपराध, तस्करी, आगामी त्योहारों समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने लंबित शिकायतों का निस्तारण पर जोर दिया। इसके लिए तीन दिन का समय दिया। 

 

चंदौली। एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में मातहतों संग क्राइम मीटिंग की। इसमें अपराध, तस्करी, आगामी त्योहारों समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने लंबित शिकायतों का निस्तारण पर जोर दिया। इसके लिए तीन दिन का समय दिया। 

सीओ को निर्देशित किया कि हर सप्ताह शिकायत निस्तारण की समीक्षा कर रिपोर्ट दें। लापरवाह थाना प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी। कप्तान ने त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने, ओवरलोड व डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई व अपराधियों की धरपकड़ तेज करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए। टाप-10 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। इसलिए विशेष सतर्कता बरतें। शिकायतों के निस्तारण में गंभीरता बरती जाए। समस्त थाना प्रभारी थानों पर लंबित शिकायतों का निस्तारण तीन दिनों के अदंर कराना सुनिश्चित करें।

 बोले, डग्गामार और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जाए। अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग करें। क्षमता से अधिक भार लादकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माना लगाने के साथ ही वाहनों को सीज करें। दुर्गापूजा समितियों के पदाधिकारियों व संभ्रांतजनों के साथ बैठककर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लें। 

अंत में थाना प्रभारियों से थानों में जरूरी संसाधनों और कमियों के बारे में जानकारी ली। इसे जल्द उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। एएसपी दयाराम, एआरटीओ विनय कुमार, आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह, सीओ अनिल राय, रामवीर सिंह, शेषमणि पाठक रहे।